While the second wave of Corona seems to be uncontrollable, Corona cases are also increasing in the capital Delhi. Delhi Health Minister Satyendra Jain says that a lot of new cases of Corona are of youth, they said that the infection in Delhi While the rate has crossed 6%, Delhi Health Minister Satyendar Jain, speaking on the condition of Corona vaccine in Delhi, said that 'Corona virus vaccination campaign in Delhi is going smoothly. We received more vaccines yesterday and we have 4-5 days in stock. We have asked for more vaccines and we will get them.
एक तरफ जहां कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती दिख रही है ,राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि कोरोना के काफी सारे नए मामले युवाओं के हैं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण दर 6% के पार हो गई है,दिल्ली में कोरोना वैक्सीन की स्थिति पर बात करते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 'दिल्ली में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान सुचारू रूप से चल रहा है। हमें कल और वैक्सीन प्राप्त हुईं और हमारे पास 4-5 दिन का स्टॉक है। हमने और वैक्सीन की मांग की है और हमें ये मिल जाएंगी।'
#Corornavirus #Delhi #SatyendraJain